होमगार्ड के जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जगदलपुर- जिला पंचायत सीईओ के घर पर होमगार्ड का जवान उमेश कुकड़े नाइट ड्यूटी में तैनात था, गार्ड रूम में ही जवान ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी सुबह पुलिस को तब लगी जब दूसरा स्टाफ उसे छोड़ाने के लिए आया, तो उसने जवान को फांसी के फंदे में झूलता हुआ पाया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकॉज भिजवाकर आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली कि जिला पंचायत के सीईओ रोहित व्यास के घर मे तैनात सुरक्षाकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकॉज भिजवा दिया गया है, होमगार्ड का जवान उमेश कुकड़े नाइट ड्यूटी में जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास के सरकारी आवास पर तैनात था, गार्ड रूम में ही जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।