FEATUREDLatestNewsस्वास्थ्य

प्रसूता की समय पर इलाज न मिलाने से, घर में जन्मे नवजात की मौत…महिला की हालत गंभीर

सूरजपुर । ओड़गी ब्लॉक में चारों ओर नदियों से घिरा रसौकी गांव में प्रसव के बाद नवजात की मौत हो गई। वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।दरअसल…रसौकी निवासी महिला लोली कुंवर को प्रसव पीड़ा हुई, लेकिन गांव के चारों तरफ नदियां होने की वजह से परिजन उसे अस्पताल नहीं ले जा सके। महिला ने घर में ही बच्चे को जन्म दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद बच्चे की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि नवजात पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि,उमझर गांव में उप स्वास्थ्य केन्द्र है, स्वास्थ्यकर्मी भी पदस्थ हैं, लेकिन वह हमेशा बंद रहता है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube