FEATUREDNewsUncategorizedराष्ट्रीयशिक्षा

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने 917 पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवार 10 अगस्त तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश के 321 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आयोग के सचिव दयानंद प्रसाद के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन वेबसाइट uphesc51.com व uphesc.org 9 जुलाई 2022 से शुरू है। यहां रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 7 व 8 अगस्त 2022 है। पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त है। इस संबंध में पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट uphesc.org पर उपलब्ध है।

वैकेंसी डिटेल्स

हिंदी : 80 पद

बीएड : 75

रसायन विज्ञान : 70

इंग्लिश : 62

अर्थशास्त्र : 60

वाणिज्य : 49

वनस्पति विज्ञान : 48

भूगोल : 47

राजनीति विज्ञान : 44

संस्कृत : 43

समाजशास्त्र : 42

भौतिक विज्ञान : 40

प्राणी विज्ञान : 33

इतिहास व शिक्षाशास्त्र : 25-25

गणित : 24

सैन्य विज्ञान : 21

प्राचीन इतिहास : 19

मनोविज्ञान : 17

शारीरिक शिक्षा : 13

गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र व संगीत गायन : 10-10

चित्रकला : 9

विधि व उर्दू : 8

उद्यान विज्ञान, मानव शास्त्र व संगीत सितार : 4

कृषि अर्थशास्त्र व संगीत तबला : 3-3

सांख्यिकी : 2

एशियन कल्चर : 1

सहशिक्षा महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 756 जबकि महिला महाविद्यालयों में 161 पद शामिल हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

Admin

Reporter