जीवनदायनी एम्स में 3 दिन नहीं होगी कोरोना जाँच, लैब में काफी संख्या में संक्रमित मिलने से प्रबंधन ने लिया बड़ा फैसला
रायपुर | छत्तीसगढ़ में कोरोना की जीवनदायिनी एम्स की कोविड-19 की जांच करने वाली लैब को तीन दिन के लिए बंद किया गया है। यह आज से रविवार तक के लिए बंद की गई है। बताया जा रहा है कि लैब में काफी संख्या में संक्रमित केस मिले हैं। जिसको देखते हुए प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। विचारणीय है कि प्रदेश में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और एम्स एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां अधिक संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं।
दरअसल डिसइन्फेक्शन के चलते कोरोना की जांच अगले तीन दिन तक नहीं करने का फैसला लिया गया है। डिसइन्फेक्शन के बाद वापस कोरोना की जांच की जाएगी।
वहीं अब अगले तीन दिन तक कोरोना सैंपल की जांच के लिए मेकाहारा भेजा जाएगा। बताते चले कि एम्स में रोजाना औसतन 900 सैंपल की जांच होती थी।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीच रायपुर एम्स से आज बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अगले तीन दिन तक कोरोना की जांच नहीं होगी।