हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा…..भाजपा में जल्द होंगे शामिल….
नयी दिल्ली – हार्दिक पटेल ने कांग्रेस छोड़ दिया है। जल्द ही हार्दिक पटेल भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। हालांकि इसकी चर्चा पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रही थी, कि हार्दिक पटेल कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं और जल्द ही पार्टी को छोड़ने का फैसला ले सकते हैं। वो पिछले दो महीने से भाजपा के सीनियर नेताओं के संपर्क में भी थे। चर्चा है कि अगले सप्ताह तक हार्दिक भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं।
चर्चा है कि पिछले दिनों हार्दिक पटेल की बीएल संतोष के साथ बैठक हुई थी, बैठक में पार्टी में शामिल होने का पूरा समीकरण तैयार कर लिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी हार्दिक को पार्टी में शामिल करने को लेकर अपनी रजामंद दे दी है। हार्दिक पाटीदार वोटरों के लिए बड़ा वोट बैंक हैं। गुजरात चुनाव के पहले हार्दिक अगर बीजेपी का हाथ थाम रहे हैं तो ये बीजेपी के लिए बड़ी मजबूती की तरफ इशारा कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक कल हार्दिक पटेल इसे लेकर प्रेस काँफ्रेंस में बड़ा ऐलान कर सकते हैं। वो फिलहाल हिमाचल में हैं। इससे पहले हार्दिक पटेल ने आज कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। गुजरात चुनाव के पहले हार्दिक का इस्तीफा कांग्रेस के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है।