छत्तीसगढ़ से सफल परीक्षार्थियों के लिये खुशियों के दिन ,
रायपुर – पिछले दिनों छत्तीसगढ़ से सफल परीक्षार्थियों के लिए खुशियों के वे दिन आज आ गए जिनसे उन्हे मिले रैंक के आधार पर आईएएस बनेंगे की आईपीएस तय हो गया। श्रद्धा शुक्ला,अक्षय पिल्ले,प्रखर चंद्राकर व पूजा साहू आईएएस बनेंगे।
वहीं ईशू अग्रवाल ,मयंक दुबे,प्रतीक अग्रवाल और दिव्यांजली जायसवाल आईपीएस बनेंगे। अभिषेक अग्रवाल आईआरएस और रंजीत कुमार आईडीएएस। जबकि आकाश श्रीश्रीमाल,आकाश शुक्ला व अनुराधा अग्रवाल का सर्विस अपग्रेडेशन नहीं हुआ है इसलिए उनका सर्विस बाद में क्लीयर होगा।