400 करोड़ की टैक्स के आरोप में गुटखा किंग हिरासत में
भोपाल। मध्यप्रदेश में 400 करोड़ रु. के जीएसटी चोरी कांड के कथित मास्टरमाइंड किशोर वाधवानी को आज इंदौर कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया. उन्हें मुंबई के फाइव स्टार होटल से ‘ऑपरेशन कर्क’ (क्योंकि वह गुटखा किंग है और गुटखा चबाने से मुंह का कैंसर होता है) के तहत गिरफ्तार किया गया था. चरणों में पिछले 15 दिनों से जारी इस ऑपरेशन के तहत जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और 400 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का पर्दाफाश किया. DGGI की जांच से पता चलता है कि मास्टरमाइंडों ने रीयल इस्टेट, होटल इंडस्ट्री और मीडिया सेक्टर की आठ कंपनियों में इन व्यवसायों से जुटाए अवैध धन को लूटने के लिए स्थापित किया था. वाधवानी का पाकिस्तान के पासपोर्ट का संचालन करने वाले प्रमुख संजय माता के साथ भी पाकिस्तानी संबंध हैं. माता को जून के पहले सप्ताह में गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
एजेंसी ने वाधवानी के करीबी सहयोगी विजय नायर, अशोक डागा, और अमित बोथरा को बिना जीएसटी चालान जारी किए विभिन्न ब्रांड के तंबाकू, पान मसाला और कच्चे माल की आपूर्ति, डीलिंग और बिक्री करने के लिए गिरफ्तार किया है. लेकिन, सीजीएसटी अधिनियम की धारा 70 के तहत दर्ज किए गए अपने बयानों में मालिकों के बाद किशोर वाधवानी को अंतिम वित्तीय लाभार्थी के रूप में पहचाना गया है.