बन्दूक लेकर विडियो बनाना महिला कॉन्सटेबल को पड़ा महंगा…
लखनऊ सोशल मीडिया पर एक महिला कॉन्सटेबल को अपना फोटो अपलोड करना महंगा पड़ गया. अपलोड करने के बाद जैसे ही फोटो वायरल हुआ तुरंत महिला कॉन्सटेबल को लाइन हाजिर होना पड़ा| इतना ही नहीं महिला कॉन्सटेबल के खिलाफ जांच के लिए विभागीय आदेश भी जारी कर दिए गए हैं| महिला कॉन्स्टेबल ट्रेनी हैं और वह अक्सर अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. इस फोटो में ट्रेनी कॉन्सटेबल प्रियंका मिश्रा पूरी वर्दी में नजर आ रही है|
read more:बदमाशों की जनता ने जूते-चप्पलों से की जमकर धुनाई…
इंस्टाग्राम पर वीडियो में मिश्रा पूरी वर्दी में हाथ में रिवॉल्वर लिए नजर आ रही हैं. वीडियो के साथ चल रहे ऑडियो में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हरियाणा और पंजाब की तुलना उत्तर प्रदेश से की जा रही है. कांस्टेबल बन्दूक लहराते हुए दिखाई दे रहा है. वह यह भी कह रही हैं कि ‘हमारे यहां पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं.’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने भी घटना की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. लखनऊ में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वर्दी में पुलिस कर्मियों को गरिमा और मयार्दा बनाए रखनी चाहिए और वीडियो इसका स्पष्ट उल्लंघन है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रियंका मिश्रा द्वारा वीडियो में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर विभाग द्वारा उन्हें आवंटित नहीं की गई थी. जिस पुलिस अधिकारी को यह रिवॉल्वर आवंटित की गई थी, उस पर भी कार्रवाई हो सकती है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी महिला कांस्टेबल या किसी पुलिस वाले ने इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट की हो. इससे पहले भी कई पुलिस वाले ऐसी हरकतों के लिए विभागीय कार्रवाई का सामना कर चुके हैं|
read more:पत्नी पर हुआ शक तो सुई धागे से सील दिया प्राइवेट पार्ट….
वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी। लोग बावर्दी सिपाही को वीडियो में एक्टिंग करते और उत्तर प्रदेश की गलत छवि पेश करते देखकर हैरान थे. यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो उच्चाधिकारियों को भी इसकी जानकारी मिली. इसके बाद एसएसपी आगरा ने वीडियो में कथित तौर पर दिख रहीं महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया|