FEATUREDGeneralLatestरायपुर

रायपुर: जन्माष्टमी को लेकर सख्त दिशा-निर्देश…नहीं होंगे ये काम…

जन्माष्टमी 30 अगस्त को देश और दुनिया के साथ राज्य की राजधानी रायपुर में होगी| जिला प्रशासन ने इस संबंध में सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस दिन मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ती है। इसे देखते हुए कुछ नियम-कायदे तैयार किए गए हैं। कलेक्टर द्वारा जारी इस फरमान का सभी को पालन करना होगा। गाइड में मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर अंदर बैठे लोगों तक खड़े होकर जूते-चप्पल की व्यवस्था करने का जिक्र है।

  • पूजा स्थल के प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजेशन व थर्मल स्कैनिंग की होगी व्यवस्था
  • दही के बर्तन या मटके की योजना बनाने की अनुमति नहीं होगी
  • केवल स्पर्शोन्मुख व्यक्तियों को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति होगी।
  • फेस कवर मास्क का इस्तेमाल करना होगा जरूरी
  • कोविड-19 के प्रति जागरुकता फैलानी होगी

परिसर में अधिक भीड़ न जमा हो इसका ख्याल रखते हुए एक-एक कर लोगों को परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।अपने वाहन से आने वाले श्रद्धालुओं के जूते-चप्पल अपने वाहन में ही रखना होगा।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube