राजधानी रायपुर में 5 साल की मासूम बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने प्रेमी जोड़ी कर रहे थे अपहरण की कोशिश
अमित दुबे – रायपुर | 5 साल बच्चे की अपहरण करने की कोशिश कर रहे महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और दोनों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। घटना रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक शनिवार लगभग शाम 7 बजे तेलीबांधा के देवार पारा में खेल रहे 5 वर्षीय बच्चे को मोना प्रजापति नाम की महिला और उसका प्रेमी चॉकलेट देने के बहाने अपहरण कर ले जा रहे थे, तो पास में खेल रहे दूसरे बच्चों ने उसे छुड़ाने की कोशिश की, शोर मचाने पर मोहल्ले के अन्य लोग वहां आ पहुंचे, उसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और आरोपी मोना प्रजापति व उसके प्रेमी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है, कि आरोपी मोना का मायके छुरा है, जो अभी तेलीबांधा इलाके में अपनी बहन के साथ रह रही थी।