FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष की गिरफ्तारी के खिलाफ लामबंद हो रहा अनुसूचित जाति वर्ग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अमित दुबे – बिलासपुर | रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे की गिरफ्तारी को राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए भाजपा नेता ने इसे अनुसूचित जाति के प्रति राज्य सरकार की मंशा को स्पष्ट करने वाली कार्यवाही बताया है। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा बिलासपुर के जिला उपाध्यक्ष और मस्तूरी क्षेत्र के भाजपा नेता चंद्रप्रकाश सूर्या ने कहा कि कांग्रेस के ही कई नेता करोड़ों और अरबों रुपए के घोटाले में या तो बेल पर है या फिर उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई तो वही भाजपा के एक दलित नेता के खिलाफ एक ऐसे मामले में सख्त कार्यवाही की गई है जिसका कोई आधार नहीं है। आपको याद दिला दें कि 4 दिन पहले रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ पीडीएस के चावल की अफरा-तफरी की शिकायत कांग्रेसी पार्षदों ने की थी। इस मामले को मनगढ़ंत और राजनीतिक साजिश बताते हुए चंद्र प्रकाश सूर्य ने कहा कि जिस वक्त यहां कोरोना का संक्रमण फैला हुआ था और लॉक डाउन की स्थिति थी उस दौरान एक जनप्रतिनिधि होने के नाते रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष जरूरतमंदों तक अनाज पहुंचा रहे थे इसी कड़ी में उन्हें दान में या चावल प्राप्त हुआ था।

Admin

Reporter