FEATUREDLatestNewsअन्तर्राष्ट्रीय

जर्मनी ने पाकिस्तान को दिखाया उसकी औक़ात, मदद से किया इनकार

नई दिल्ली | जर्मनी ने पाकिस्तान की मदद करने से इनकार कर दिया है। जिस कारण पाकिस्तानी सेना की उम्मीद टूट गई। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने जर्मनी से अपनी पनडुब्बियों को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्सन सिस्टम देने की अपील की थी लेकिन जर्मनी ने अनुरोध को ठुकरा दिया है। जर्मनी की चांसलर एजेंला मार्केल की अध्यक्षता वाले सिक्योरिटी पैनल ने ये निर्णय लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, जर्मनी की सिक्योरिटी काउंसिल ने अपने निर्णय से पाकिस्तानी दूतावास को 6 अगस्त 2020 को ही अवगत करा दिया है। पाकिस्तान ने जर्मनी से एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्सन सिस्टम मांगा था। ताकि पाकिस्तान अपनी पनडुब्बियों को रिचार्ज कर सके और लंबे समय तक पानी के अंदर रह सके।

खबर है कि पाकिस्तान अपनी पनडुब्बियों को अपग्रेड भी कर रहा है। चीन और पाकिस्तान की परियोजना के तहत चीन में युआन क्लास की पनडुब्बियां भी तैयार की जा रहीं हैं। यदि पाकिस्तान को जर्मनी से एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्सन सिस्टम मिल गया होता तो। पाकिस्तान की पनडुब्बियों की क्षमता बढ़ जाती और डीजल इंजन बिना वातावरण की हवा के एक हफ्ते चल सकते थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी ने पाकिस्तान के खिलाफ इसलिए सख्त रुख अपनाया है क्योंकि पाकिस्तान की आतंकवाद को लेकर भूमिका हमेशा से संदिग्ध रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube