Latestछत्तीसगढ़जुर्मरायपुरराष्ट्रीय

चावल से भरे ट्रक में हो रही थी गाँजा तस्करी, पुलिस देख भागे ट्रक ड्राइवर

महासमुंद:- जिले के सायबर सेल और पिथौरा पुलिस की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर घेराबंदी कर नेशनल हाइवे पर चावल से भरे ट्रक से 517 किलो गांजा बरामद किया है। वहीं ट्रक के चालक व खलासी ने पुलिस को देखकर वाहन छोड़ भाग निकले। 

बता दें कि पिथौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक के माध्यम से भारी मात्रा में गांजे की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद पुलिस एक्टिव मोड़ में आकर तस्करों को पकड़ने के लिए घेरांबदी की थी। मगर इसी दौरान तस्करों को पुलिस की घेराबंदी के बारे में भनक लग गयी। जिसके बाद ट्रक का ड्राइवर और उसका साथी ट्रक हाइवे पर मौजूद एक ढाबे के पास छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ट्रक के पास पहुंचकर ट्रक की तलाशी ली, तो ट्रक में चावल का खण्डा लदा हुआ था। जिसका उपयोग मुर्गी के दाने के तौर किया जाता है। इसके पीछे 517 किलो गांजा छुपाकर रखा हुआ था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर जांच की तो पता चला कि ट्रक चालक उड़ीसा के बौद्ध से गांजा लेकर दुर्ग जा रहा था।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब्त गांजा, चावल व ट्रक की कीमत लगभग 2 करोड 76 लाख रुपये है। पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ 20 बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच मे जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *