निःशुल्क कोरोना जांच! नगर निगम रायपुर की सराहनीय पहल
रायपुर। कोरोना महामारी पूरे राजधानी में तेजी से बढ़ते जा रहा है। रायपुर कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट जोन घोषित तक कर दिया गया है। सब्जी वालो से लेकर आटो चालक तक कई पॉजेटिव मिलने से हर किसी में यह बीमारी आसानी से फैलते जा रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए नगर निगम रायपुर ने इसको गंभीरता से लिया है।जिसकी निःशुल्क कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया है।
कल मंगलवार 15/ 07/20 को अपने आधारकार्ड लाना अनिवार्य है। सुबह नगर निगम जोन क्रमांक 10 पानी टंकी अमलीडीह में संपर्क कर सकते है। आयुक्त अरुण कुमार साहू ने इस आयोजन को लेकर बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा।
आवेदन लेने संपर्क करें
आवेदन सोमवार को जैन डेंटल हॉस्पिटल न्यू राजेन्द्र नगर से प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही टोकन के आधार पर जांच किया जाएगा।