छत्तीसगढ़

महिला अधिवक्ता से 41 लाख रुपए की ठगी, सीबीआई अधिकारी बनकर की धोखाधङी

भिलाई। सीबीआई अधिकारी बनकर ठग ने महिला अधिवक्ता फरहा अमीन को वीडियो कॉल किया और उसके बैंक खाता में गैर कानूनी ट्रांजेक्शन का झांसा देकर 41 लाख रुपए ठग लिया। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। दुर्ग कोतवाली टीआई विजय यादव ने बताया कि 24 जनवरी को अधिवक्ता के मोबाइल पर वीडियो कॉल आया।

खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और बोला कि दिल्ली में 180 फर्जी बैंक अकाउंट पकड़ाए हैं, जिसमें 8 करोड़ रुपए आई है। उसमें एक बैंक एकाउंट फरिहा अमीन के नाम से है। उस एकाउंट में गैर कानूनी ट्रांजेक्शन हुए हैं। इस मामले में गिरफ़्तारी की जाएगी। फरिहा अमीन ने डर कर अपने अलग-अलग बैंक खाते से 41 लाख रुपए ट्रांजेक्शन कर दिया। आरोपी ने फोन बंद कर दिया।

Admin

Reporter