FEATUREDGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

लाखों रुपए गबन करने के मामले पूर्व जनपद सीईओ सहित चार गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में धनीधर्म दास साहेब के प्राकट्य उत्सव कार्यक्रम पर सरकार की ओर से जारी लाखों रुपए गबन करने के मामले में मास्टरमाइंड पूर्व जनपद सीईओ पकंज देव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले में शामिल तीन और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दामाखेड़ा का है।

दरअसल जिले में स्थित सिमगा के दामाखेड़ा में आयोजित धनीधर्म दास साहेब के 625वें प्राकट्य उत्सव कार्यक्रम पर संस्कृति विभाग की ओर से 10 लाख रुपए जारी हुआ था। इस पैसे को सरपंच पूर्णिमा देवांगन और सचिव राजू देवांगन की ओर से गबन करने की बात सामने आई थी। मामले में शिकायत पर पुलिस ने सरपंच पूर्णिमा देवांगन और सचिव राजू देवांगन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया था। जांच के बाद 10 लाख रुपए का गबन करना पाए जाने पर पुलिस ने मामले में अब तक दुर्गेश देवांगन, लेखू राम देवांगन और श्रेयांश देवांगन को गिरफ्तार किया है। वहीं सरपंच पूर्णिमा देवांगन अग्रिम जमानत पर है जबकि सरपंच पति पूरन देवांगन और सचिव राजू देवांगन फरार है। फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। वहीं मामले में सबूत पाए जाने के बाद पुलिस ने रायपुर निवासी पूर्व जनपद सीईओ 51 वर्षीय पंकज देव को गिरफ्तार कर रिमांड में भेज दिया गया है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube