व्यापार विहार में की गई किलाबंदी वाहन चेकिंग, नियम भंग करने वालों से वसूला गया जुर्माना
अमित दुबे – बिलासपुर | बिलासपुर में 6 अगस्त तक लॉकडाउन जारी है । इसी बीच बुधवार को पुलिस की सतर्कता कुछ अधिक ही नजर आई। बिलासपुर में भी श्री राम मंदिर निर्माण का उत्साह दिखा। सभी चौक चौराहों में भगवा झंडे नजर आए तो वहीं अधिकांश स्थानों पर पूजन कर मिठाइयां बांटी गई । यही कारण था कि सभी चौक चौराहों में पुलिस की तैनाती भी गई थी। इसी बीच कई स्थानों पर वाहनों की सघन जांच भी की गई। इसी कड़ी में व्यापार विहार रोड पर भी बिलासपुर यातायात विभाग द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया। आमतौर पर इन दिनों फेस मास्क ना लगाने पर कार्यवाही हो रही है लेकिन यहां फेस मास्क के अलावा पहले की तरह ही वाहनों की भी जांच की गई, जिसमें नंबर प्लेट, ट्रिपल सवारी ,लाइसेंस, आरसी बुक, इंश्योरेंस, प्रदूषण, हेलमेट और सभी तरह के पड़ताल किए गए और वहां चालकों से जुर्माना भी वसूला गया कई वाहन चालकों को लगा कि यहां केवल फेस मास्क की जांच हो रही है इसलिए वे फेस मास्क लगाकर यातायात विभाग के ट्रैप में फंस गए, जहां उनसे एक एक चीज का ब्यौरा मांगा गया ।
यही कारण है कि अधिकांश लोगों को यहां जुर्माना पटाना पड़ा। वैसे कहा तो जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह अभियान चलाया गया है लेकिन सभी जानते है कि कोरोना का लाइसेंस इंश्योरेंस और आरसी बुक से कोई संबंध नहीं है। इसके पीछे शायद यातायात विभाग का कोई और मकसद रहा हो। खैर मकसद जो भी रहा हो लेकिन इस अभियान की चपेट में सैकड़ों वाहन चालक फंसे जिन्हें जुर्माना पटा कर आगे बढ़ना पड़ा।