FEATUREDLatestNewsरायपुर

वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के बड़े भाई का कोरोना से निधन

रायपुर | राज्य सरकार के वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के बड़े भाई का कोरोना से निधन हो गया है। मोहम्मद अकबर के बड़े भाई मोहम्मद अख्तर पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमित हुए थे। रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालांकि एक सप्ताह में उनकी स्थिति बेहतर हुई थी और उन्हें कल ही वार्ड में शिफ्ट भी किया गया था, लेकिन इसी बीच देर रात हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है, साथ ही मोहम्मद अकबर के भाई के निधन पर कई लोगोें ने दुख जताया है। जानकारी के मुताबिक उन्हें कोरोना के साथ-साथ निमोनिया की भी परेशानी थी। आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

akhilesh

Chief Reporter