देश में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ मामले आए सामने, 45 हजार से ज्यादा केस
Coronavirus India Update : भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार में तेजी बढ़ रही है। आज देश में कोरोना वायरस ने हर दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक दिन में कोरोना वायरस के 45 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। और 1 दिन में 1130 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है।
बीते 24 घंटे में कोरोना के भारत में 45 हजार 601 मामले सामने आने के बाद भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 12 लाख 39 हजार 684 हो गई है। इनमें 4,25,114 एक्टिव मामले हैं। जबकि, एक दिन में 31,874 मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 7,84,266 हो गयी है। वहीं भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 29,890 हो गई है।
महाराष्ट्र में एक दिन में आये अब तक के सबसे अधिक 10 हजार से ज्यादा मामले-
बता दें कि महाराष्ट्र में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 10 हजार 576 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य संक्रमितों की संख्या 337607 हो गई है। जिनमें 136980 मामले एक्टिव हैं। जबकि, 187769 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 12556 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं तमिलनाडु में 5848, दिल्ली में 1227, गुजरात में 1020, तेलंगाना में 1555, उत्तर प्रदेश में 2300, आंध्र प्रदेश में 6045, पश्चिमी बंगाल में 2291 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जानकरी के लिए आपको बता दें कि भारत में हर रोज बीतें कुछ दिनों से कोरोना वायरस के 35 हजार के आसपास मामले सामने आ रहे हैं।