दो बच्चे सहित एक ही परिवार के पाँच लोगों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या!
छत्तीसगढ़। सारंगढ़ जिले (Sarangarh District) में एक सनकी युवक ने एक ही परिवार के 5 लोगों को मार डाला। बताया जा रहा है कि हथौड़ा और कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की है। इसके बाद आरोपी ने खुद फांसी के फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। पूरा मामला सलीहा थाना क्षेत्र के थरगांव का है।

मरने वालों में हेमलाल, जगमती, मीरा और मीरा के बेटे सहित 2 मासूम बच्चे शामिल हैं। परिवार को मौत के घाट उतारने वाले का नाम पप्पू टेलर है, जो पड़ोस में ही रहता था।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के SP पुष्कर शर्मा (Pushkar Sharma) ने इसकी पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस बल को मौके पर रवाना किया गया है।
आसपास के ग्रामीण कह रहे है कि हत्यारा आरोपी मृतक के परिवार की एक युवती से प्रेम करता था। युवती की शादी कहीं और तय हो जाने से वो नाराज चल रहा था। कहा ये भी जा रहा है कि शायद बदला लेने की नियत से आरोपी ने परिवार के पांच लोगों की हत्या की, फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मौके पर है और मामले की जांच में जुट गई