छत्तीसगढ़

बैंकों के कार्यक्रम में बोले वित्त मंत्री चौधरी, दूरस्थ इलाकों में बैंकिंग सुविधा बढ़ाने

रायपुर। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने गुरुवार को कहा कि बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार हरसंभव सहायता के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की इकोनॉमी को गतिशील बनाने में बैंकों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अभी इसमें अभी काफी गुंजाइश बाकी है।

छत्तीसगढ़ तीसरा सर्वाधिक रेशियो वाला राज्य

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था में बैंकिंग सिस्टम रीढ़ की तरह है। बिना बैंकिंग सुविधा का विकास किए बिना हम प्रदेश का विकास नहीं कर सकते इसलिए हमें तेजी से बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार करना होगा। उन्होंने कहा राज्य का सीडी रेशियो राष्ट्रीय स्तर से बेहतर है और छत्तीसगढ़ देश में तीसरा सर्वाधिक सीडी रेशियो वाला राज्य है। लेकिन कुछ जिलों का सीडी अनुपात कम है, इसे बढ़ाने पर जोर देना चाहिए। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को खरीफ के साथ-साथ रबी, उद्यानिकी, मत्स्यपालन और पशुपालन के लिए भी पर्याप्त मात्रा में ऋण उपलब्ध कराया जाए।

नवा रायपुर में बैंकों को मिलेगी जमीन

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नवा रायपुर में बैंकों के रीजनल और हेड ऑफिस प्रारंभ करने के लिए हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि नया रायपुर में रीजनल और हेड ऑफिस बनाने के लिए सरकार द्वारा जमीन आवंटन प्राथमिकता से किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के पिछड़े और दूरस्थ इलाकों में बैंक शाखाएं प्रारंभ करने पर इन शाखाओं को सरकारी योजनाओं की डिपॉजिट दिलाने की पहल की जाएगी। समीक्षा बैठक को अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सिंह सहित अनेक बैंक अधिकारियों ने संबोधित किया।

 

 

 

 

 

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube