महिला पंचायत सचिव की गला घोटकर कर दी गई हत्या, वारदात के वक्त महिला घर पर थी अकेली
अमित दुबे -बिलासपुर | सकरी थाना अंतर्गत उसलापुर बस्ती में महिला की लाश उनके ही बंद मकान में मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि मृतक चंदना डडसेना मुंगेली जिले के सरगांव में चुंचुनिया गांव में पंचायत सचिव के तौर पर कार्य किया करती थी। उनके पति विजय डड़सेना की हत्या के बाद उन्हें अनुकंपा नियुक्ति में सरकारी नौकरी हासिल हुई थी। उसलापुर बस्ती में अपनी दो बेटियों के साथ चंदना डड़सेना रहती थी। पता चला कि सोमवार को उनकी दोनों बेटियां अपने दोस्तों के साथ कोटा घूमने गई हुई थी, इस बीच चंदना घर पर अकेली ही थी। रात को लौटने के बाद बेटियां नानी के घर चली गई। उन्होंने अपनी मम्मी को फोन भी किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। लेकिन बेटियां इसलिए निश्चिंत हो गई क्योंकि अक्सर उनकी मम्मी नाराज होने पर फोन रिसीव नहीं करती थी।
बताते हैं कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उनका कोई परिचित जब उनके घर आया तो उसने घर पर महिला के शव को देखा। जिसके बाद पुलिस और चंदना डड़सेना की दोनों बेटियों को इत्तला किया गया। उनकी एक बेटी स्कूल तो दूसरी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि चंदना डड़सेना का सारबेहरा निवासी किसी जय करण सिंह नाम के व्यक्ति से पुराना विवाद है और इसी व्यक्ति की वजह से उन्होंने एक बार आत्महत्या का भी प्रयास किया था। फिलहाल पुलिस जयकरण सिंह को ही संदेही मानकर चल रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सकरी पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंच चुकी है जिन्हें संदेह है कि महिला की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि चंदना की हत्या गला घोट कर की गई है, चंदना के मुंह और गले को दबाने के निशान पुलिस को मिले हैं। महिला के शरीर पर चोट के भी कुछ निशान मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है हालांकि पुलिस के पास कोई खास जानकारी महिला की हत्या को लेकर फिलहाल नहीं है। आसपास के लोगों का भी कहना है की चंदना ज्यादा लोगों से मिलती जुलती नहीं थी और कुछ गुस्सैल स्वभाव की भी थी, लेकिन उनकी इस तरह से हत्या हो जाएगी यह किसी ने सोचा नहीं था।