मेन गेट में रात 10 से सुबह 6 बजे तक लगा दी गई महिला कॉन्स्टेबल की ड्यूटी
रायपुर। रेलवे विभाग में महिला RPF की डियूटी रात 10 से सुबह 6 बजे तक लगा दी गई है। प्लेटफार्म में किसी महिला आरक्षक की डियूटी लगना आम बात है व वँहा चहल- पहल होने से कोई खतरा नही होता है। लेकिन DRM ऑफिस व DRM के बंगले में अगर ईंस तरह महिला कॉन्स्टेबल की डियूटी लगा दी जाए तो यह अतिसंयोक्ति माना जाए…
Read More :बार संचालको को लाइसेंस शर्तों से ही शराब बाटने की अनुमति…
मिली जानकारी के अनुसार पहले आदेश जारी किया गया था कि किसी भी महिला की ड्यूटी रात में नही लगाई जाएगी व इस पर अमल भी किया जा रहा था। लेकिन अधिकारियों ने महिला कॉन्स्टेबल को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से यह ड्यूटी लगा दी गई है। वही RPF के अधिकारी व प्रभारी से बात करने पर अपनी पल्ला झाड़ते नजर आ रहे है…
Read More :CG Film Policy : नवा रायपुर में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव
DRM ऑफिस में पहले भी हुई है चाकूबाजी
राजधानी में रोजाना चाकूबाजी व लूट की वारदात आम सी हो गई है। रायपुर में नए एसपी के आने से थाना प्रभारी तो एक्सन में है लेकिन क्राइम कंट्रोल अब भी नही है।DRM ऑफिस में 2019 में गाड़ी पार्किंग को लेकर चाकूबाजी व मार पीट जम के हुआ था। बताया जाता है कि DRM ऑफिस के आस पास व रेलवे ट्रैक में आसामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा होता है जिसके चलते एक महिला कॉन्स्टेबल के भरोसे पूरे DRM ऑफिस को रखना बड़ी वारदात को निमंत्रण देने जैसा है।