राजौरी एनकाउंटर में फीमेल असॉल्ट डॉग की भी मौत! सैन्य ग्रुप को लीड कर रही थी
जम्मू-कश्मीर:- राजौरी जिले के नरला इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के कुत्ते ‘केंट’ ने एक भारतीय सेना के जवान की जान बचाते हुए अपनी जान दे दी. इस ऑपरेशन में एक आतंकवादी मारा गया है जबकि सेना ने अपने एक जवान को खो दिया. पीआरओ डिफेंस जम्मू ने कहा, “केंट भागते हुए आतंकवादियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रहा था. यह भारी गोलीबारी की चपेट में आ गया.”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘केंट’ 6 वर्ष की फीमेल लैब्राडोर थी. वो 21 आर्मी डॉग यूनिट के साथ जुड़ी हुई थी. जम्मू-कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान वो भाग रहे आतंकवादियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रही थी. उसी दौरान आतंकवादियों की तरफ हुई फायरिंग के दौरान उसकी मौत हो गई.