फ़र्जी ख़बर: पड़ताल! 2017 में छपे अख़बार की कटिंग को सोशल मीडिया में कर रहे वायरल, जाने क्या है पूरा मामला
दिल्ली। किसी एक मुद्दे की शिकायत मिलने के बाद newsbindass.com पड़ताल जरूर करता है। आज उस पड़ताल की रिपोर्ट आप के सामने है। आज की पड़ताल रिपोर्ट में हम आप के लिए लाए है, एक निजी संस्थान के 2017 में छापे अख़बार की कटिंग…जिसमे डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रेजिडेंट को भृष्टाचारी बताते हुए सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
2017 के मामले में एक निजी संस्थान के पेज नबर 2 में छपी अख़बार कटिंग को सोशल मीडिया में कुछ लोग ताजा कर वायरल कर दिए है। जिससे मीडिया जगत में भी इसकी चर्चा खूब है। लेकिन बताने वाले लोग इस मामले की वास्तविकता यह बता रहे है कि यह मात्र विपक्षियों का चाल भी बताया जा रहा है।
जानकारी मिली है की यह मामला जब पुराना हो गया है तो इसको चिंगारी की तरह भड़काने का मकसद मात्र विपक्षी लोग ही कर सकते हैं इस विषय को लेकर थाने में शिकायत किया जाएगा साथ ही साइबर अपराध दर्ज कराया जाएगा ताकि ऐसे अफवाह फैलाने वालों के ऊपर तत्काल कार्यवाही हो सकें।