FEATUREDNewsUncategorizedछत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

शिक्षक भर्ती का फर्जी नियुक्ति आदेश वायरल… फर्जी हस्ताक्षर से जारी हुआ लेटर…ठगी….

बलौदाबाजार-भाटापारा –  जिलें में चल रहे विभिन्न विभागों के भर्तियों प्रक्रिया अंतर्गत आवेदकों को फर्जी नियुक्ति पत्र ठगी के द्वारा जारी किया जा रहा है। जो कि पूरी तरह से फर्जी है। इस संबंध में ऐसे आवेदकों को तत्काल पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए है। जो पत्र जारी किया गया है वह प्रथम दृष्टयता में ही फर्जी नजर आ रहा है। पत्र में सँयुक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ का फर्जी हस्ताक्षर एवं फर्जी सील का उपयोग किया जा रहा है। नियुक्ति पत्र में इस स्तर के अधिकारी से जारी ही नही किया जाता है।

इसके साथ ही पैसे मांगने संबंधित फर्जी फ़ोन कॉल आने की गंभीर शिकायत आवेदकों द्वारा की गयी है। जिस पर कलेक्टर रजत बंसल एवं एसपी दीपक झा ने सभी आवेदकों से फ्रॉड कॉल से बचने कहा है। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की आवश्यक जानकारी फोन से साझा नही करने कहा गया है। ऐसे कॉल आते ही आवेदक अनिवार्य रूप से अपने नजदीकी पुलिस थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराए एवं संबंधित विभाग को भी अवगत कराएं।

NEWS BINDASS
NEWS BINDASS

भर्ती प्रक्रिया के बारे में अधिकृत जानकारी केवल जिले के वेबसाइट, विभाग की वेबसाइट,विभाग की सूचना पटल एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा समय समय पर जारी समाचार से ही दी जाती। सभी आवेदक नियमित रूप से जिले की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट जीओवी डॉट इन का नियमित रूप से अवलोकन करते रहे। भर्ती प्रक्रिया के बारे में किसी भी तरह की अन्य जानकारी प्राप्त करने सीधे संबंधित विभागों के जिला कार्यालय में जाकर प्राप्त कर सकते है।

akhilesh

Chief Reporter