FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedअन्तर्राष्ट्रीयखेलराष्ट्रीय

वेटलिफ्टिंग में शानदार रहा प्रदर्शन ; कॉमनवेल्थ गेम्स 2022

नई दिल्ली –  इंग्लैंड के बर्मिंघम में जारी 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने करोड़ों देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 49 किग्रा ग्राम भार वर्ग में खेलों का रिकॉर्ड बनाते हुए देश को पहला स्वर्ण पदक दिला दिया. चानू ने स्नैच वर्ग के अपने पहले प्रयास में 84, दूसरे में 88 किग्रा और तीसरे प्रयास में 90 किलो भार उठाया, तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 105 किग्रा भार वर्ग उठाकर कामनवेल्थ खेलों में रिकॉर्ड बना दिया उन्होंने कुल मिलाकर 201 किग्रा भार वजन उठाया. और वह रजत पदक जीतने वाली मॉरीशस (172 किग्रा) रैनीवोसोवा से 29 किग्रा भार वजन आगे रहीं, जो एक बहुत ही बड़ा अंतर रहा. वहीं, कांस्य पदक हन्नाह कैंमिंस्की (171 किग्रा) ने जीता.

akhilesh

Chief Reporter