FEATUREDGeneralLatestNewsTOP STORIESजुर्मराजनीति

सिंचाई विभाग में पदस्थ कर्मचारी अश्लील हालत में दो युवतियों के साथ पकड़ाया…

सिंचाई विभाग में पदस्थ कर्मचारी अश्लील हालत में दो युवतियों के साथ पकड़ाया……

दिल्ली : से सटे नोएडा सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने सेक्टर-15 के एक होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। होटल से दो युवतियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में अलीगढ़ के सिंचाई विभाग में कार्यरत जेई भी शामिल हैं, जो बतौर ग्राहक होटल में पहुंचा था। वहीं गिरफ्तार युवतियां दिल्ली की रहने वाली है। पुलिस ने होटल से दो युवतियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 15 स्थित होटल में देह व्यापार हो रहा है। इस पर पुलिस ने होटल में छापा मारा तो सूचना सही पाई गई। पुलिस ने दबिश देकर होटल के एक कमरे से दो महिला सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने अलीगढ़ निवासी सत्येंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने 55300 रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन व आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। आरोपी सतेंद्र ग्राहक के रूप में होटल में आया था। उसने एस्कार्ट सर्विस के नाम पर बुकिंग की थी।

 

 

वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला एस्कार्ट सर्विस के नाम पर ऑनलाइन बुकिंग के साथ ही वॉट्सऐप से बुकिंग लेती है। युवतियां भी अपने फोटो को इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करती थीं। इसके माध्यम से ही एक रात या उससे अधिक समय सीमा की कीमत तय की जाती थी। इसके लिए ग्राहक से 1500-2000 रुपये तक वसूले जाते थे। पुलिस ने लड़कियों को भी आरोपी बनाया है। थाना क्षेत्र में चल रहे कई अन्य होटलों पर भी पुलिस की नजर है। सभी होटल के मालिक और संचालकों को पुलिस ने ऐसी किसी भी धंधे के संचालित न करने की चेतावनी दी है।

akhilesh

Chief Reporter