FEATUREDGeneralNewsUncategorizedछत्तीसगढ़रायपुरशिक्षा

प्रवेश परीक्षा 12 जून को,कलेक्टर ने नियुक्त किया नोडल अधिकारी, प्री.बी.एड. और प्री.डी.एल.एड.

रायपुर, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा आयोजित प्री.बी.एड./ प्री.डी.एल.एड. 2022 प्रवेश परीक्षा 12 जून को होगी। प्री.बी.एड(CG Bed & Dled Exam) की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से 12.15 बजे तक 41 परीक्षा केन्द्रों में एवं प्री.डी.एल.एड. की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक 14 परीक्षा केन्द्रों में संचालित किया जायेगा। कलेक्टर ने इस परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

जारी हुए निर्देश

सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य है एवं अपने साथ हैण्ड सैनिटाइजर की छोटी पारदर्शी बॉटल रख सकते हैं। परीक्षा केन्द्रों में अभ्यर्थियों को भारत सरकार/छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के संबंध में जारी अद्यतन निर्देशों का पालन अनिवार्य है। परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्रों में अपना एडमिट कार्ड तथा मूल पहचान पत्र जैसे-आधार कार्ड/वोटर आईडी/पेन कार्ड/ड्राईविंग लायसेंस अथवा व्यापम के निर्देशानुसार अन्य आई.डी. पू्रफ सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें। मूल प्रति के अभाव में अथवा परीक्षा प्रारम्भ होने के 15 मिनट पश्चात् प्रवेश की अनुमति नहीं होगी

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube