FEATUREDGeneralजुर्मराजनीति

CMO ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों के साथ की मारपीट…दबंगों की गुंडागर्दी..

MP में नहीं थम रही दबंगों की गुंडागर्दी, यहां आरोपियों ने CMO ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों के साथ की मारपीट

भिंड। मध्य प्रदेश में दबंगों की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है| हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि दबंग सरकारी कार्यालयों में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं| ऐसा ही एक मामला भिंड जिले के अकोडा नगर पंचायत परिषद में सामने आया है| जहां पर स्थानीय दबंग फर्जी बिलों के भुगतान करवाने को लेकर के नगर पंचायत परिषद के कार्यालय में घुसकर पहले तो सीएमओ को धमकाया, उसके बाद सब इंजीनियर के वाहन चालक के साथ मारपीट करने लगे|

 

दरअसल, पूरा मामला उमरी थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि वाहन चालक दीपक शर्मा का कसूर इतना सा था कि आरोपी दबंग नगर पंचायत सभी इंजीनियर को अपनी गाड़ी में डाल कर के ले जाना चाह रहे थे, तो चालक ने उस घटना का वीडियो बना लिया और भाग करके सीएमओ ऑफिस पहुंच गया था| जिसके बाद दबंग सीएमओ ऑफिस घुसकर चालक के साथ मारपीट करने लगे| इतना ही नहीं  सीएमओ को ऑफिस में बंद कर बिल पेमेंट के लिए धमकाने लगे| दबंगों की गुंडागर्दी यह पूरी घटना नगर परिषद कार्यालय में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई|

 

घटना के बाद दहशत में आए कर्मचारी जैसे-तैसे निकल कर के उमरी थाना पहुंचे| जहां पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुदीप यादव के बेटे गोलू यादव, कल्लू किटी, डब्ल्यू शर्मा, 3 अज्ञात समेत आधा दर्जन गुंडों के खिलाफ पुलिस ने अपहरण, जान से मारने की धमकी, शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है|बता दें कि दो दिन पहले भी दबंगों की गुंडागर्दी का ऐसा ही एक मामला आधार कार्ड केंद्र संचालक द्वारा उपभोक्ता से 50 रुपए की जगह 200 रुपए मांगने का भी सामने आया था| जिस पर उपभोक्ता के विरोध करने पर संचालक द्वारा कागजों को फेंक करके कहीं भी शिकायत करने की धमकी देकर बाहर निकाल दिया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube