FEATUREDGeneralNewsछत्तीसगढ़रायपुर

नटवर स्कूल में संचालित होगी अब अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई

रायपुर । राज्य शासन के निर्देशानुसार रायगढ़ शहर में शास.नटवर बहु.उ.मा.वि.रायगढ़ में प्रथम पाली में शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिक्षा सत्र 2020-21 से संचालित किया जा रहा है। प्रवेश के तहत इच्छुक पालक एवं विद्यार्थी कार्यालयीन समय में प्रात:10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रवेश फार्म प्राप्त कर 30 जून 2020 तक जमा कर सकते है। प्रवेश हेतु प्राचार्य, अंग्रेजी माध्यम शास.बहु.नटवर उ.मा.वि.रायगढ़ मोबा.नंबर 9977772669 से संपर्क कर सकते है।

ज्ञात हो कि शास.नटवर बहु.उ.मा.वि.रायगढ़ में प्रथम पाली में शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा 01 से 12 वीं तक की कक्षायें संचालित होगी, जिसके लिए अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने योग्य उच्च स्तरीय शिक्षकों की व्यवस्था राज्य स्तर एवं जिला स्तर से की जा रही है। कक्षा 01 से 05 वीं तक किसी भी माध्यम में अध्ययनरत बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा एवं कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक सिर्फ अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण/अध्ययनरत बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। विद्यालय में भी अन्य शासकीय विद्यालयों की तरह शासन की समस्त योजनाएं जैसे मध्यान्ह भोजन, गणवेश, पाठ्य पुस्तक छात्रवृत्ति लागू रहेगी।

          लक्ष्मी कान्त दुबे .....

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube