राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर…
रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी महासंघ के बैनर तले शुक्रवार को राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए| एक दिवसीय हड़ताल के कारण किसी भी सरकारी विभाग में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी| छत्तीसगढ़ मंत्रालय में भी किसी विभाग में कर्मचारी काम पर नहीं आए। रायपुर में रैली स्थल पर बाइक रैली को लेकर समाहरणालय, पर्यटन विभाग, शिक्षा विभाग के कई कर्मचारियों की टीम पहुंची| यहां दिन भर बड़ी संख्या में कर्मचारी एकत्रित हुए और धरना दिया।
स्टाफ ऑफिसर्स फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने कहा, “हम एक दिन की छुट्टी लेकर विरोध कर रहे हैं।” महंगे भत्तों की मांग को लेकर राज्य के कर्मचारी आवाज उठा रहे हैं| सभी कर्मचारी चाहते हैं कि बढ़ती महंगाई के साथ-साथ उन्हें महंगाई भत्ता नए तरीके से दिया जाए। कर्मचारी 28 फीसदी महंगाई भत्ता की मांग कर रहे हैं।