पीएम परियोजना को गति देने पर जोर..मुख्य सचिव
रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित राज्य स्तरीय सशक्त समिति की बैठक हुई। मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई इस बैठक में परियोजना को गति देने के लिए सभी विभागों को मिलकर काम करने पर जोर दिया गया।
बैठक में राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न् योजनाओं के अंतर्गत प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए अधोसंरचनाओं के समुचित विकास सहित अर्थव्यवस्था एवं उद्योगों की गति बढ़ाने और रोजगार के साधनों को बढ़ाने के लिए राज्य शासन के विभिन्न् विभागों के समन्वय से की जा सकने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने गति शक्ति योजना के लिए राज्य शासन के सभी विभागों से डाटा तैयार कर महत्वपूर्ण तथ्यों को सूचीबद्ध करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की सचिव आर. संगीता ने गति शक्ति योजना के विभिन्न् तथ्यों की विस्तृत जानकारी दी। सीएसआइडीसी के अधिकारियों ने उद्योगों के लिए अधोसंरचना विकास के अंतर्गत फूड पार्क के लिए विभिन्न् जिलों में विकसित की जा रही अधोसंरचनाओं की जानकारी दी गई। बैठक में प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ भी मौजूद थे।