छत्तीसगढ़

हाथियों का उत्पात जारी, सब्जी की फसल को पहुंचाया नुकसान…

रायगढ़। रायगढ़ वन मंडल में फिर से जंगली हाथियों का आतंक शुरू हो गया है। जिससे रात होते ही ग्रामीणों की परेशानी बढ़ जाती है, ऐसे में इन दिनों अब किसानों के सब्जी फसल को नुकसान पहुंचाने लगे हैं, जिससे जुनवानी क्षेत्र के करीब दर्जनभर किसानों के मुंगफली व सब्जी के फसल को हाथियों ने रौंद दिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिला मुयालय से लगे जुनवानी सर्किल में इन दिनों 6 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जो आए दिन जंगल से निकल कर कभी सड़क में तो कभी सब्जी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिससे अब ग्रामीण जानमाल को लेकर काफी चिंतित है। ऐसे में विगत दो दिनों से दो हाथी जंगल से निकलकर किसानों के बाड़ी में पहुंच जा रहे हैं, जो फसल को खाने के साथ-साथ पैरों तले रौंद दे रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात भी दो हाथी जंगल से निकल कर जुनवानी बस्ती में पहुंच गए थे और किसानों के सब्जी बाड़ी व मुंगफली की फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे। ऐसे में जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो इसकी सूचना वन विभाग को देते हुए उसे भगाने की जुगत में लग गए, लेकिन जब तक वे हाथी को भगा पाते तब तक काफी फसल को रौंद चुके थे। लेकिन कुछ देर बाद जब वनकर्मी पहुंचे तो ग्रामीणों की मदद से हाथियों को जंगल की ओर भगाया, तब जाकर ग्रामीण राहत की सांस लिए। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि विगत माहभर पहले एक हाथी लगातार बस्ती में पहुंच रहा था, जो अलग-गांव के कई ग्रामीणों के मकान को नुकसान पहुंचाया था, साथ ही कई बार तो धान मंडी तक पहुंच जाता था, और धान के बोरी को जंगल की तरफ लेकर जाता था, लेकिन अब दो हाथी विगत तीन-चार दिन से बस्ती की तरफ आ रहे हैं। जिससे अब फसल के साथ जान-माल की भी चिंता सताने लगी है। ऐसे में जब तक यह हाथी इस सर्किंल से चले नहीं जाते तब तक यह समस्या बनी रहेगी। भोजन की तलाश में पहुंच रहे गांव ग्रामीणों की मानें तो इन दिनों खेती का समय चल रहा है और जंगल में हाथियों के खाने के लिए नहीं मिलने से वह रात होते ही बस्ती की तरफ आ जा रहे है और खेत में लगे फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में अगर इनको भगाया नहीं गया तो लोगों की जान भी जा सकती है। जिसको लेकर अब ग्रामीण फसल की रखवाली के लिए रतजगा तो कर रहे हैं, लेकिन हाथियों के विचरण से ग्रामीण दहशत में भी है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *