FEATUREDGeneralLatestNewsTOP STORIESछत्तीसगढ़जुर्म

हाथी ने बाइक सवार महिला को पटक कर मार डाला…

हाथी ने बाइक सवार महिला को पटक कर मार डाला, पति की बची जान, एक अन्य गंभीर रूप से घायल…

 

जशपुर। जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र में दंतैल हाथी ने बाइक सवार एक महिला को पटक कर मार डाला. वहीं महिला के पति की जान बच गई. वह किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागा| एक अन्य घटना में हाथी ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है| अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है|

 

जानकारी के मुताबिक, ग्राम केरसई निवासी बरटोली निवासी रामकुमार और उसकी पत्नी खिज्मती बाई सुबह करीब 6:30 बजे गांव में गुड़ खरीदने जा रहे थे| उसी दौरान गोठान के जंगल के पास अपने दल से अलग हुए एक दंतैल हाथी ने बाजार जा रहे दम्पत्ति के उपर हमला कर दिया, पीछे बैठे महिला को बाइक से खींचकर पटक पटक कर मार डाला,, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई, और मोटरसाइकिल को पटकर चकनाचूर कर दिया| मौके से पति जान बचा कर भाग गया|

 

 

गुस्साए दंतैल ने पास के ही गांव रायमुण्डा में एक 50 वर्षीय महिला सुखो बाई पर भी हमला कर दिया. गांव वालों की नजर जब उस पर पड़ी तो शोर शराबा कर हाथी को भगाया गया| महिला को गम्भीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है| फिलहाल अभी वन अमला हाथी को खदेड़ने में लगा हुआ है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *