FEATUREDLatestघटनाछत्तीसगढ़रायपुर

कलकत्ता से रायपुर आ रही शालीमार ट्रेन पर गिरी बिजली की पोल; यात्री घायल

रायपुर। रायपुर से ट्रेन हादसे (Train Accident Raipur) की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां हुए एक ट्रेन हादसे में कुछ यात्रियों को गंभीर चोट आई है, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सुचना मिलते ही GRP(Government Railway Police) ,RPF (Railway Police Force) समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और घटना की जांच कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार

कलकत्ता से रायपुर आ रही शालीमार एक्सप्रेस (Shalimar Express) रायपुर और उरकुरा स्टेशन ( Urkura Station) के बीच हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन के S-6 कोच समेत 2 से 3 डिब्बों पर बिजली का खंबा गिर गया। इस हादसे में ट्रेन में सवार 1 मासूम समेत तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। घटना की सुचना मिलते ही GRP,RPF समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं रेलवे के अधिकारी इस घटना की जांच में जुट गए हैं।

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube