Uncategorized

तखतपुर सचिव संघ ब्लॉक अध्यक्ष का निर्वाचन

तखतपुर। ब्लॉक इकाई तखतपुर के ब्लॉकध्यक्ष का निर्वाचन कानन पेंडारी में किया गया।111 सचिवों ने निर्वाचन में भाग लिया जिसमें 65 मत प्राप्त कर श्री तुलसी ध्रुव 21 मतो से विजयी घोषित किये गए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सचिन कौशिक, निर्वाचन अधिकारी रामकुमार मिश्रा, भोलादास मणिकपुरी, लक्ष्मी ठाकुर, पूर्व ब्लॉकध्यक्ष रामलाल सिंगरौल, सालिक सिंगोरे, त्रिभुवन मेहर, अभ्युदय तिवारी,मनमोहन साहेब टंडन, जीतेन्द्र साहू, अन्नू साहू, शोभना दुबे, सहित बड़ी संख्या में सचिवों ने मतदान में भाग लिया।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube