राज्य के सभी निजी और प्राइवेट स्कूलों में प्रार्थनाओं में अब राज्य गीत अरपा पैरी के धार को गाया जाएगा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी प्राइवेट और अनुदान प्राप्त स्कूलों की प्रार्थनाओं में अब राज्य गीत अरपा पैरी के धार को भी गाया जाएगा। शिक्षा विभाग ने राज्य गीत अरपा पैरी के धार को प्रार्थना में शामिल करने का निर्णय लिया है।स्कूल खुलने के बाद अब छात्रराष्ट्रगीत राष्ट्रगान के साथ प्रदेश के राज्य गीत को भी गाते हुए नजर आएंगे… राज्य गीत को प्रार्थना में शामिल करने के लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। अब ये आदेश प्रदेश के सभी स्कूलों के प्रिंसिपल तक भी पहुंचा दिया गया है।