FEATUREDLatestTOP STORIESछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरव्यापारशिक्षास्वास्थ्य

शिक्षित बेरोजगारों की भीड़ ने रोजगार देने के झूठ को बेनकाब किया : सुन्दरानी

रायपुर। भाजपा रायपुर शहर जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाने वाली अस्थायी नियुक्ति के लिए आवेदन जमा करने राजधानी में शिक्षित बेरोजगारों की उमड़ी भीड़ ने प्रदेश सरकार के 05 लाख नौकरियाँ और 15 लाख रोजगार देने के झूठ को सरेआम बेनकाब कर दिया है। सुन्दरानी ने कहा कि बेरोजगारी से शिक्षित युवा इतने अधिक संत्रस्त हैं कि मंगलवार को राजधानी में 202 पदों पर होने वाली इन अस्थायी नियुक्तियों के लिए लगभग 05 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना गाइडलाइन तक की परवाह नहीं की और जान दाँव पर लगाकर आवेदन जमाकर यह नौकरी हासिल करने की जद्दोजहद में जूझते रहे।

Read More : पूर्व आवास मंत्री ने नवा रायपुर की जर्जर हालत को लेकर उठाए सवाल
प्रदेश सरकार इतना ज्यादा झूठ इसीलिए कह रही है क्योंकि प्रति बेरोजगार 90 हजार रुपए (कुल 09 हजार करोड़ रुपए) तक जा पहुँचा बेरोजगारी भत्ता देने की अपनी जिम्मेदारी से मुँह चुरा सके।


भाजपा जिलाध्यक्ष सुन्दरानी ने कहा कि प्रदेश सरकार चाहे अपने वादे से लाख मुकर जाए, लाख झूठे आँकड़े देकर युवकों के साथ छल-कपट कर ले, लेकिन सच सामने आ ही जाता है और मंगलवार को युवा बेरोजगारों की उमड़ी भीड़ ने इस नाकारा और निकम्मी प्रदेश सरकार को सच का आईना दिखा दिया है। प्रदेश की जनता से साथ धोखाधड़ी करने की सजा देना प्रदेश की जनता बखूबी जानती है और कांग्रेस की इस प्रदेश सरकार को वादाखिलाफी, धोखाधड़ी और छल-कपट की प्रदेश का हर संत्रस्त वर्ग ऐसी सजा देगा कि इतिहास के कूड़ेदान में अपने राजनीतिक वजूद के लिए कांग्रेस और उसकी यह प्रदेश सरकार बिलबिलाती नजर आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube