FEATUREDNewsUncategorizedमनोरंजनराष्ट्रीय

ड्रीम लाइफ जीती है ; महंगी गाड़ी और घर की मालकिन

डेक्स  – टेलीविजन की कटेंट क्वीन एकता कपूर फिल्मी दुनिया में अपनी जबरदस्त पकड़ बना चुकी है। वे पर्दे के पीछे रहकर भी लोगों के दिलों में राज कर रही है। कई डेली सोप, टेलीविजन सीरीज और फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाली एकता कपूर का आज जन्मदिन है। पिछले कुछ सालों से उन्होंने कई बड़े मुकाम हासिल किए है। वे आज कटेंट क्वीन बन गई है।

इन सालों में उन्होंने कई शो बनाए। कई सारी बेहतरीन फिल्में और डिजिटल शो भी बनाए जो हिट गए है। वे आज इंडस्ट्री की टाॅप पर्सनालिटीस में से एक है। लेकिन क्या आप जानते है कि एकता कपूर करोड़ो की मालकीन है। आइए जानें उनकी कुल संपत्ति के बारे में-

महीने में 1 करोड़ से ज्यादा कमाती हैं एकता

एकता कपूर एक राॅयल लाइफस्टाइल जीती है। उन्होंने अपने काम की शुरुआत में अपने पिता की मदद से शो बनाना शुरु किया था। शुरुआती दिनों में उनके बनाए शो ज्यादा अच्छे नहीं चले लेकिन फिर बाद में उनका एक शो ‘हम पांच’ से उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने का मौका मिला।

बाद में फिर उन्होंने महसूस किया कि ‘क’ अक्षर उनके लिए बेहद लकी है जिसके बाद से उन्होंने ‘क’ से शुरु होने वाले अपने शोज का नाम रखा जैसे ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर-घर की’, ‘कहीं किसी रोज’, ‘कसौटी जिंदगी की’ आदि शामिल है। एकता कपूर आज एक स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर होने के साथ-साथ अपने परिवार को भी बखूबी संभालना जानती है। उनका एक बेटा भी है जिसका नाम रवी कपूर है। जो कि 2019 में सेरोगेसी के द्वारा हुआ था। एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 13 मिलियन डाॅलर यानि कि 95 करोड़ रुपए है। वे महीने में एक करोड़ से ज्यादा कमाती है। इस हिसाब से उनकी सालाना कमाई 12 करोड़ रुपए के आस-पास है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube