FEATUREDGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरस्वास्थ्य

डॉ विष्णु दत्त को बनाया गया मेडिकल कॉलेज रायपुर का नया डीन, आदेश जारी

रायपुर| डॉ विष्णु दत्त को मेडिकल कॉलेज रायपुर को नया डीन बनाया गया है। पूर्व डीन डॉ आभा सिंह के अवकाश जाने के बाद डॉ विष्णुदत्त को प्रभारी डीन बनाया गया था। लेकिन बीते दिनों डॉ आभा सिंह ने डीन के पद से इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद अब डॉ विष्णु दत्त को मेडिकल कॉलेज रायपुर डीन बनाया गया है।

news bindass

akhilesh

Chief Reporter