FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

विवादों से घिरे DME डॉ एसएल आदिले की छुट्टी, भ्रष्टाचार, रेप सहित कई गंभीर आरोपों में घिरे थे…जल्द हो सकती है और बड़ी कार्रवाई

रायपुर । विवादों से घिरे DME डॉ एसएल आदिले की छुट्टी हो गयी है। राज्य सरकार ने DME पद से डॉ आदिले को हटा दिया है। भ्रष्टाचार, रेप सहित कई गंभीर आरोपों में घिरे DME का संविदा ना बढ़ाने का भी आदेश दे दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग की ACS की तरफ से ये कार्रवाई की गयी है।

रेपकांड : नौकरी दिलाने का झांसा देकर डॉक्टर पहले युवती को ले गया अपने घर, फिर किया रेप…अपनी ऊंची पहुंच का धौंस दिखाते हुए उसे बर्बाद करने की दी धमकी…पीड़ित ने दर्ज कराई FIR…

जानकारी के मुताबिक डा आदिले अभी संविदा में थे और DME की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। सितंबर तक उनका कार्यकाल था, लेकिन अब उनका संविदा आगे नहीं बढ़ाया जायेगा। जानकारी के मुताबिक डीन रहते भ्रष्टाचार का भी उन पर गंभीर आरोप लगा था। 95 लाख रुपये की खरीदी उन्होंने अपने बेटे के फर्म से करवाई थी, इस मामले की भी शिकायत हुई थी।

हालांकि इसी बीच डॉ आदिले पर डीकेएस अस्पताल की एक महिला काऊंसलर ने बलात्कार का गंभीर आरोप लगाया था। 6 जनवरी 2018 को महिला ने शंकर नगर स्थित डॉ आदिले के मकान में उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया था। रेप की शिकायत के बाद से ही डॉ आदिले की मुश्किलें बढ़ गयी थी। हालांकि फिलहाल जो कार्रवाई की गयी है, वो उनके खिलाफ पूर्व में लगे गबन के मामले में की गयी है। माना जा रहा है कि अब जल्द ही डीएमई आदिले के खिलाफ रेप का शिकंजा भी कस जायेगा।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *