FEATUREDNewsUncategorizedछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

जनपद18, सरपंच 251, पंच के लिए 544 अभ्यर्थियों के नामांकन वैध, निर्वाचन आयोग

रायपुर – राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 अंतर्गत नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा के पश्चात प्रदेश के 28 जिलों में जनपद सदस्य के 06 पदों के लिए 18, सरपंच के 84 पदों के लिए 251, पंच के 454 पदों के लिए 544 अभ्यर्थियों केे नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए। जनपद पंचायत सदस्य के 1 अभ्यर्थी, सरपंच के 2 अभ्यर्थियों और पंच के 5 अभ्यर्थियों के नामांकन निरस्त हो गए।

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के दौरान बिलासपुर जिले में जनपद पंचायत तखतपुर में सदस्य के लिए 1 अभ्यर्थी का नामांकन निरस्त किया गया। साथ ही सरपंच पद के लिए भी 1 अभ्यर्थी का नामांकन निरस्त हुआ। रायगढ़ और सूरजपुर जिले में पंच पदों के लिए 1-1 अभ्यर्थी का नामांकन निरस्त हुआ, बलौदाबाजार में सरपंच और पंच के 1-1 अभ्यर्थी का नामांकन निरस्त हुआ। दुर्ग और कबीरधाम में पंच के 1-1 अभ्यर्थी का नामांकन निरस्त हुआ।

akhilesh

Chief Reporter