FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

DGP डीएम अवस्थी ने दिया निर्देश, गुंडे-बदमाशों पर की जाए सख्त कार्यवाही

रायपुर। डीजीपी डीएम अवस्थी ने राज्य के सभी एसपी को दो टूक कहा है कि वे गुंडे-बदमाश और हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, जिससे उत्तरप्रदेश के विकास दुबे जैसा कोई अपराधी यहां न बन पाए। डीजीपी ने लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए रायगढ़ पुलिस की पीठ थपथपाई है। पुलिस ने 10 घंटे में ही आरोपियों को पकड़ लिया।

डीजीपी अवस्थी सभी एसपी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात कर रहे हैं। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने साफ तौर पर कहा है कि यहां कानपुर जैसी घटना नहीं होनी चाहिए। साथ ही, लोगों की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने कहा है। इसी तरह चिटफंड कंपनी के संचालकों को जेल भेजकर उनकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है। सरकार की मंशा के अनुरूप एजेंटों से केस वापस लेने के निर्देश दिए हैं।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube