कड़े निर्देशों के बावजूद हो रहा था रेत का अवैध खनन
कोरबा। रेत खदानों से रेत उत्खनन एवं परिवहन हेतु शासन द्वारा ठेका दिया गया है वर्तमान में रेत खदाने बंद है तथा रेत उत्खनन एवं परिवहन कार्य प्रतिबंधित है। पुलिस अधीक्षक कोरबाअभिषेक मीणा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध रुप से रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा जारी उपरोक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के नेतृत्व एवं नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गेश शर्मा एवं टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जारही है। रविवार 5 जुलाई को सीएसईबी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू एवं स उ नि भागीरथी चौधरी द्वारा हमराह स्टाफ के साथ रात्रि गश्त के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर गेरवाघाट नदी पुल के पास 5 ट्रेक्टरों में अवैध रुप से नदी का रेत चोरी कर लोड करते हुऐ आरोपी पवन जायसवाल , लक्ष्मी पटेल और मोहन लाल यादव के कब्जे से कुल 5 ट्रैक्टर ट्राली जब तक की गई। साथ ही आरोपियों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रात्रि में लॉकडाउन के बावजूद बिना अनुमति घर से बाहर बिना फेसमास्क के मौके पर मिला। इसी प्रकार आरोपियों द्वारा बिना किसी वैध अनुमति के शासकीय भूमि से रेत चोरी कर अवैध रुप से परिवहन/ बिक्री हेतु ट्रेक्टर में लोड करना एवं धारा 144 का उल्लंघन कर कोरोनावायरस covid-19 का संक्रमण फैलाने एवं मानव जीवन को संकट मैं डालने के आरोप में थाना कोतवाली कोरबा में अपराध धारा 379, 188, 269, 270, 34 भा द वि के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।