FEATUREDGeneralLatestNewsTOP STORIESअन्तर्राष्ट्रीयखेलराष्ट्रीय

तोड़ा दीपक चाहर का रिकॉर्ड….3 रन देकर सात विकेट हासिल किए..

 

नीदरलैंड की फ्रेडरिक ओवरडिज्क ने तोड़ा दीपक चाहर का रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट लेने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बनीं

फ्रांस के खिलाफ खेले जा रहे टी-20 मैच में फ़्रेडरिक ओवरडिज्को ने अपने कोटे के चार ओवरों में तोड़ा दीपक चाहर का रिकॉर्डजोकि टी-20 क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

 

फ्रेडरिक ओवरडिज्क ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

नीदरलैंड की महिला खिलाड़ी फ्रेडरिक ओवरडिज्क ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ओवरडिज्क टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। यह रिकॉर्ड किसी भी पुरुष या महिला क्रिकेटर के नाम नहीं है।

21 वर्षीय महिला गेंदबाज़ फ़्रेडरिक ओवरडिज्क ने टी-20 क्रिकेट में धमाका करते हुए भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को पीछे छोड़ दिया है। फ्रांस के खिलाफ खेले जा रहे टी-20 मैच में फ़्रेडरिक ओवरडिज्को ने अपने कोटे के चार ओवरों में मात्र 3 रन देकर सात विकेट हासिल किए जोकि टी-20 क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस महिला खिलाड़ी ने चार ओवर के अपने कोटे में दो मेडन भी फेंके।

 

 

दीपक चाह ने साल 2019 में नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन देकर चार विकेट झटके थे। पुरुष टी20 इंटरनेशनल में यह किसी भी गेंदबाज द्वारा डाला गया सबसे अच्छा स्पेल है। फ्रेडरिक ओवरडिएक की गेंदबाजी के आगे फ्रांस की पूरी टीम 33 रन पर सिमट गई। इस लक्ष्य को नेदरलैंड्स ने केवल 3.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह मुकाबला आईसीसी वीमंस टी20 वर्ल्ड कप यूरोप रीजन क्वालिफायर के तहत खेला गया।

 

 

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube