छत्तीसगढ़

रायपुर के मोमिन पारा में गौ मांस बरामद, एक आरोपी हिरासत में

रायपुर। राजधानी रायपुर के मोमिन पारा इलाके में गौकशी से जुड़े बड़े मामले का खुलासा हुआ है। बुधवार देर रात पुलिस ने गौसेवकों की सूचना पर एक घर में छापा मारकर भारी मात्रा में गौ मांस बरामद किया। मौके से मांस काटने के औजार, तराजू, लकड़ी के बड़े टुकड़े, खून से सना हुआ ऑटो और रस्सियां भी जब्त की गई हैं।

एक आरोपी हिरासत में, कई फरार

छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लिया है, लेकिन बिजली कटने के कारण चार से पांच आरोपी पीछे के दरवाजे से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना हुआ एक ऑटो भी जब्त किया है, जिससे अंदेशा है कि गौ हत्या पहले कहीं और हुई और मांस को ऑटो में मोमिन पारा लाया गया।

डायरियों में दर्ज थे खरीद-फरोख्त के विवरण

पुलिस को मौके से दो-तीन डायरियां भी मिली हैं, जिनमें खरीद-फरोख्त करने वालों के नाम, वजन और कीमत का जिक्र है।

गौसेवकों का गुस्सा, चक्काजाम

घटना से गुस्साए गौसेवकों ने इलाके में चक्काजाम कर दिया। उन्होंने मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।

पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल पुलिस ने गौ मांस के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे हैं और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। इलाके में तनाव का माहौल है, और पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में निगरानी बढ़ा दी है।

 

Admin

Reporter