लॉकडाउन में निगम की टीम हुई सक्रिय, सुपेला इलाके में अवैध अतिक्रमण हटाया गया
शुभम शर्मा – भिलाई | एक तरफ जहा प्रदेश में लॉकडाउन लागू है। वहीं दूसरी ओर भिलाई नगर निगम की तोडू दस्ता टीम द्वारा लगातार अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया जा रहा है। अभीतक न्यूज़ को जानकारी देते हुए, जोन 1 कमिश्नर सुनील अग्रहरि ने बताया कि हमारे पास शिकायत मिली है। सुपेला स्थित सब्जी मंडी में अवैध तरीके से एक गोडाउन का निर्माण हुआ है। टीन के सीट से निर्माण हुआ गोडाउन को तोड़ने नगर निगम भिलाई का तोड़ू दस्ता जेसीबी के साथ पहुंचा। साथ ही अन्य अवैध निर्माण को हटाया जायेगा। भिलाई नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों के साथ सुपेला पुलिस भी सब्जी मंडी पहुंची। निगम के तोडू दस्ता को देखकर वहां खड़े लोगों ने कहा कि बीच से अवैध अतिक्रमण क्यों हटाया जा रहा है। मार्केट की शुरुआत से ही अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया जाना चाहिए। इस पर तनतनाते हुए जोन कमिश्नर सुनील अग्रहरि ने कहा कि हमारा काम हमको मत सिखाओ इस पर खड़े लोगों द्वारा चुप्पी साध ली गई। वहीं जोन कमिश्नर द्वारा अपने कर्मचारियों को निर्देश दिया जा रहा है। तुरंत अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए इस दौरान जोन कमिश्नर के अलावा सुपेला थाना प्रभारी गोपाल वैश्य अपने थाने के पुलिस के साथ कार्यवाही स्थल पर डटे रहे ।