Coronavirus India Update :भारत में फिर कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार…
Coronavirus India Update : भारत में कोरोना वायरस से हालात बेकाबू होने लग गए हैं। कई शहरों में सामुदायिक संक्रमण भी शुरू हो गया है। देश में मंगलवार को दस हजार से अधिक संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके बाद कोविड 19 संक्रमितों का आंकड़ा 2,76,146 पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र-तमिलनाडु और दिल्ली में सर्वाधिक संक्रमित मिले हैं।
भारत में तीसरी बार दस हजार से अधिक कोरोना वायरस के संक्रमित एक दिन में आए हैं। देश में 6 और 7 जून के बाद 9 जून को फिर से 10 हजार से अधिक लोगों में कोरोना वायरस को संक्रमण की पुष्टि हुई है। देश में आए 10218 मामलों में से महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में ही पांच हजार से अधिक संक्रमित हैं। आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 2258, तमिलनाडु में 1685 और जबकि दिल्ली में 1300 से अधिक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
दूसरी तरफ भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2 लाख 76 हजार 146 पर पहुंच गई है। इनमें से 1.34 लाख के करीब ठीक हो चुके हैं जबकि 1.33 लाख के करीब मरीज सक्रिय हैं। सक्रिय मरीजों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है। देश में 7750 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 270 से अधिक ने दम तोड़ा है।
उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को पीछे छोड़ा
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राजस्थान को पीछे छोड़कर यूपी कोरोना वायरस से प्रभावित राज्यों की सूची में पांचवे स्थान पर पहुंच गया है। आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11335 हो गई है। जबकि राजस्थान में 11245 संक्रमित अभी तक आए हैं। उत्तर प्रदेश में 9 जून को 388 मामले आए। इसके अलावा राजस्थान में 369, पश्चिमी बंगाल में 372, हरियाणा में 355 और गुजरात में 470 संक्रमित मिले हैं।