15 हजार के करीब पहुंचा कोरोना का कुल आंकड़ा, आज 1108 संक्रमितों की पुष्टि और 14 की मौत…राजधानी रायपुर में सबसे अधिक…380 मरीजों की पहचान
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 25 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 1108 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 10806 हो गए हैं।
आज 462 मरीज डिस्चार्ज हुए है.
आज के नए 1108 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से380, दुर्ग से 186, रायगढ़ से 55, राजनांदगांव से 53, बिलासपुर से 51, सरगुजा से 50,बस्तर से 47, बलौदाबाजार से 38, कांकेर से 34, दंतेवाड़ा से 28, महासमुंद से 24,सूरजपुर से 22, बीजापुर से 20, कोरिया से 19, सुकमा से 17, मुंगेली से 16,जांजगीर-चांपा से 15, धमतरी से 14, कबीरधाम से 11, बलरामपुर से 06, बालोद, जशपुरव नारायणपुर से 05-05, कोण्डागांव से 03, अन्य राज्य से 02, गरियाबंद व कोरबा से01-01| आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
खरसिया रायगढ़ निवासी 35 वर्षीय चिकित्सक पुरूष जो बीजापुर जिला कोविड हॉस्पिटलमें कार्यरत थे, बाद में होम आइसोलेशन में रहे चिकित्सक, निवास में मृत पाए गए।कालांतर में इन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया।
महादेव घाट, रायपुर निवासी 50 वर्षीय पुरुष कोविड पॉजिटिव मरीज जो ब्रेथलेसनेस व बुखार की दशा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में न्यूमोनिया प्रभावित हो आई.सी.यू.में भर्ती किए गए थे। 24.08.2020 को भर्ती किये गए इन मरीज को समुचित उपचार दिएजाने के बावजूद 26.08.2020 को इनकी मृत्यु हो गई।
• चंगोरा भांठा, रायपुर निवासी 56 वर्षीया महिला बुखार, ब्रेथलेसनेस तथा कोविडपॉजिटिव न्यूमोनिया की दशा में 26.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर मेंआई.सी.यू. में उपचारार्थ भर्ती कराई गई थीं। समुचित उपचार तथा चिकित्सकीय प्रबंधनके बावजूद 27.08.2020 को इनका निधन हो गया।
रायपुर निवासी 72 वर्षीय पुरुष जो जीभ के कैन्सर से पूर्व ही से पीड़ित रहे, रेस्पिरेटरीडिस्ट्रेस, कोविड पॉजिटिव न्यूमोनिया की दशा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर केआई.सी.यू. में 26.08.2020 को भर्ती कराए गए थे समुचित उपचार के बावजूद
27.08.2020 को इनका निधन हो गया।
बरगढ़, उड़ीसा निवासी 73 वर्षीय पुरुष जो डायबिटीज तथा प्रोस्टेट ग्रंथी के बड़े होनेसंबंधी रोग से पूर्व से ही पीड़ित रहे, रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस तथा कोविड-19 न्यूमोनिया कीदशा में 22.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर आई.सी.यू. में उपचारार्थ भर्तीकराए गए थे। समुचित चिकित्सकीय निगरानी व उपचार के बावजूद 27.08.2020 कोइनका निधन हो गया।
• बजरंग चौक आमापारा, रायपुर निवासी 74 वर्षीया महिला जो ब्रेथलेसनेस, कफ, बुखारकी दशा में कोविड पॉजिटिव हो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में 26.08.2020 कोभर्ती कराई गई थीं। समुचित उपचार के बावजूद 26.08.2020 को रात्रि में ही इनकादेहांत हो गया।
कोटा रायपुर निवासिनी 56 वर्षीया महिला पूर्व से ही डायबिटीज तथा उच्च रक्तचाप से पीड़ित रहीं, बुखार, ब्रेथलेसनेस की दशा में कोविड पॉजिटिव हो, मेडिकल कॉलेजहॉस्पिटल रायपुर की आईसीयू में भर्ती कराई गई थीं समुचित चिकित्सकीय निगरानी वउपचार के बावजूद 27.08.2020 को इनका निधन हो गया।
नयापुरा दयालबन्द, बिलासपुर निवासी 62 वर्षीय महिला जो पूर्व ही से अनियंत्रित उच्च रक्तचाप से पीड़ित रहीं, बुखार, ब्रेथलेसनेस होने की दशा में तथा कोविड पॉजिटिव होनेके कारण 26.08.2020 को कोविड-19 हॉस्पिटल बिलासपुर में उपचारार्थ भर्ती कराई गईथीं। समुचित उपचार के बावजूद 27.08.2020 को इनका निधन हो गया।
• अवंति विहार, दलदल सिवनी मोवा रायपुर की निवासिनी 57 वर्षीया महिला ब्रेथलेसनेसहोने की दशा में बालाजी मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल टिकरापारा रायपुर में उपचारार्थ दिनाक19.08.2020 को भर्ती करायी गई थी। समुचित उपचार उपलब्ध कराये जाने के बावजूद दिनांक 26.08.2020 को इनका निधन हो गया।
तेलीबांधा, रायपुर निवासी 44 वर्षीय पुरूष जो बुखार, ब्रेथलेसनेस से पीड़ित हो, कोविडपॉजिटिव होने की दशा में, दिनांक 18.08.2020 को दोनों फेफड़ों के न्यूमोनिया तथारेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस होने की दशा में रायपुर के निजी हॉस्पिटल वी.वाय. हॉस्पिटल में भर्तीकराये गये थे, पूर्व ही से उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित रहे इन मरीज को समुचित उपचारउपलब्ध कराये जाने के बावजूद दिनांक 27.08.2020 को इनका निधन हो गया।
बैरन बाजार रायपुर निवासिनी 62 वर्षीया महिला जिन्हें सांस की तकलीफ, एक्यूटरेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस कोविड प्रभावित होने की दशा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर के आई.सी.यू. में दिनांक 26.08.2020 को उपचारार्थ भर्ती कराया गया था, समुचित उपचार के बावजूद दिनाक 27.08.2020 को इनका निधन हो गया।
शासकीय अस्पताल (कोविड हॉस्पिटल)/एम्स, रायपुर द्वारा पूर्व की मृत्यु जिसकी सूचनाआज दिनांक 27.08.2020 को प्रेषित की गई।
महासमुंद निवासी 18 वर्षीय पुरूष मृत अवस्था में दिनांक 26.08.2020 को एम्स, रायपुर लाये गये थे, इन्हें दिनांक 22.08.2020 को कोविड पॉजिटिव पाया गया था।
• चंगोराभाठा, श्रीराम नगर, रायपुर निवासिनी 75 वर्षीया महिला, सांस की तकलीफ कीवजह से, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में 23.08.2020 को उपचारार्थ आइसोलेशनवार्ड में भर्ती की गई थीं। समुचित उपचार के बावजूद 24.08.2020 को इनका निधन होगया, कालांतर में इन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया था।
वार्ड नं. 55, लक्ष्मीनगर, रायपुर निवासिनी 53 वर्षीया महिला जो बुखार, ब्रेथलेसनेस होनेकी दशा में, श्वसन तंत्र की व्याधि से पीड़ित हो, एम्स, रायपुर में उपचारार्थ दिनांक 24.08.2020 को भर्ती करायी गयीं थी,जिनके बाद मृत्यु हो गई।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 25658 संक्रमित मिले है,जिसमें 14607 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।245 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 10806 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
एक्टिव 10806 मरीजों में
दुर्ग से 1298 (31 मृत)
राजनांदगांव से 456 (9 मृत)
बालोद से 130
बेमेतरा से 38 (3 मृत)
कवर्धा से 69 (1 मृत)
रायपुर से 4392 (130 मृत)
धमतरी से 99 (1 मृत)
बलौदाबाजार से 218 (2 मृत)
महासमुंद से 179 (6 मृत)
गरियाबंद से 93 (2 की मृत)
बिलासपुर से 503 (11 मृत)
रायगढ़ से 747 (11 मृत)
कोरबा से 140 (4 मृत)
जांजगीर-चांपा से 200 (6 मृत)
मुंगेली से 68
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 4
सरगुजा से 188 (5 मृत)
कोरिया से 148 (3 मृत)
सूरजपुर से 113
बलरामपुर से 16
जशपुर से 59 (1 मृत)
जगदलपुर से 357 (2 मृत)
कोंडागांव से 181
दंतेवाडा से 178 (2 मृत)
सुकमा से 283
कांकेर से 278 (3 मृत)
नारायणपुर से 50
बीजापुर से 296 (2 मृत) है।
मुख्यमंत्री के सलाहकार और उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी और उनके पूरे परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. संक्रमित पाए जाने के बाद वो रायपुर स्थित अपने निवास में ही रहकर इलाज करवाएंगे. परिवार के किसी भी सदस्य में कोरोना के लक्षण नहीं थे, लेकिन एहतियातन हमने परिवार के साथ अपना कोरोना टेस्ट कराया था. आज आई रिपोर्ट में मैं, पत्नी और दोनों बेटी कोरोना संक्रमित मिले है. कोरोना के लक्षण नहीं है, इसलिए डॉक्टर से बातकर होम आइसोलेशन में रहेंगे.
दुर्ग
एक पुरुष और एक महिला कुम्हारी दुर्ग से, एक पुरुष सेक्टर 5 भिलाई से, एक महिला मोहन्दी पारा दुर्ग से, एक पुरुष प्रगति नगर रिसाली से, एक पुरुष तालपुरी भिलाई से, पांच पुरुष और एक महिला पेड क़वारन्टीन से, एक पुरुष सेक्टर 2 भिलाई से, एक पुरुष सिंधिया नगर दुर्ग से, एक पुरुष और 81 वर्षीय वृद्धा स्मृति नगर दुर्ग से, एक पुरुष ऋषभ सिटी से, दो पुरुष सेक्टर 6 भिलाई से, एक पुरुष सुंदर नगर दुर्ग से, एक पुरुष दीपक नगर दुर्ग से, दो पुरुष और एक महिला खुर्सीपार से, एक पुरुष केलाबाड़ी दुर्ग से, एक महिला और एक पुरुष कसारीडीह से, एक महिला वृंदा नगर कैंप 2 भिलाई से, एक महिला न्यू खुर्सीपार वार्ड नंबर 32 भिलाई से, एक पुरुष स्ट्रीट 11 सेक्टर 2 भिलाई से, एक पुरुष वृंदा नगर कैंप 1 भिलाई से, एक पुरुष शिवाजी नगर वार्ड 7 भिलाई से, एक पुलिस न्यू पुलिस लाइन दुर्ग से, एक पुरुष साईं नगर कुर्ला वार्ड नंबर 58 से, एक महिला शंकर नगर दुर्ग से, एक महिला विवेकानंद नगर सेक्टर 4 दुर्ग से, एक महिला शांति नगर वार्ड 11 दुर्ग से, एक पुरुष सुभाष नगर दुर्ग से, एक पुरुष वार्ड नंबर 31 दुर्ग से, एक महिला कैम्प 1 भिलाई से, एक पुरुष स्टील नगर कैम्प 1 से कोरोना संक्रमित पाये गए।